Wednesday, February 9, 2011

शेयर खाता खोल सजनियाँ 21

राणा-वीर शिवाजी बन कर तारीखों में नाम मिलेगा
भाले-बरछी का क्या करना शेयर से तो दाम मिलेगा
सौदा सस्ता तू कर लेना,जैसे भी हो शेयर लेना।
अमरीका जो गया चाँद पर,जा मिट्टी-पत्थर ले आया
जो शेयर बाज़ार गया सो मोटी रकम साथ ले आया
फरक साफ है सुन कर लेना,जैसे भी हो शेयर लेना।
पूंजीवादी नहीं बना तो रूस हुआ यों टुकड़े-टुकड़े
पूंजी का अपमान न करता काहे को होते ये दुखड़े
लफड़े ये मत तू कर लेना,जैसे भी हो शेयर लेना।
पीटी उषा रही दौड़ती मैदानों में पदक बटोरे
जो दौड़ा शेयर के पीछे उसने धन से भरे कटोरे
नाम नहीं तू नकदी लेना, जैसे भी हो शेयर लेना।

No comments:

Post a Comment

शोध

आपको क्या लगता है? शोध शुरू करके उसे लगातार झटपट पूरी कर देने पर नतीजे ज़्यादा प्रामाणिक आते हैं या फिर उसे रुक- रुक कर बरसों तक चलाने पर ही...

Lokpriy ...