Wednesday, November 7, 2012

ओबामा महोदय की सफलता उस इच्छा का सम्मान है जो सितारों से आगे के जहाँ को छूने की तमन्ना में छिपी है

जिन कोशिशों को लेकर वे जन-मानस में लोकप्रिय हैं, उन पर विराम अभी कोई नहीं चाहता। शायद यही महत्वाकांक्षा बराक ओबामा की सफलता में बदली है। इस शानदार जीत पर बधाई और असंख्य शुभकामनाएं!

No comments:

Post a Comment

शोध

आपको क्या लगता है? शोध शुरू करके उसे लगातार झटपट पूरी कर देने पर नतीजे ज़्यादा प्रामाणिक आते हैं या फिर उसे रुक- रुक कर बरसों तक चलाने पर ही...

Lokpriy ...