Friday, October 12, 2012

उपयोगी गणित

एक आदमी एक काम  को कितने समय में करता है?
पहले काम तो बताओ!
अरे हाँ-हाँ,एक आदमी एक आदमी को कितनी देर में चुप कर सकता है?
यदि आदमी गूंगा हो तो जीरो मिनट में।
यदि गूंगा  न हो तो ?
कभी नहीं।
अच्छा,  एक औरत एक औरत को कितनी देर में चुप कर सकती है?
अरे पर चुप करना क्यों है?
क्योंकि चुप रहने से शांति रहती है।
बेतुका सवाल।
चलो, थोड़ा  मुश्किल सवाल , एक महिला एक सौ बीस करोड़ लोगों को शांत रखती है, और सत्ताईस देश पचास करोड़ लोगों को शांत रखते हैं, तो बताओ, ज्यादा नोबल कौन? 
यूरोपीय संघ को शांति का नोबल पुरस्कार मिलने पर हार्दिक बधाई!

5 comments:

  1. पहेली नम्बर एक

    ReplyDelete
  2. Dhanywad, yah aalekh yah suchit karne ke liye bhi likha gaya ki is baar hamare desh se bhi iske liye nomination hua tha.

    ReplyDelete
  3. सोनिया गांधी का नाम लगातार नौंवी बार नोबेल शांति पुरस्कार से संबंधित समिति को भेजा गया है |

    ReplyDelete
  4. Kabhi to milegi, kahin to milegi, baharon ki manzil raahi ...

    ReplyDelete

हम मेज़ लगाना सीख गए!

 ये एक ज़रूरी बात थी। चाहे सरल शब्दों में हम इसे विज्ञापन कहें या प्रचार, लेकिन ये निहायत ज़रूरी था कि हम परोसना सीखें। एक कहावत है कि भोजन ...

Lokpriy ...