Wednesday, May 28, 2014

क्या आपको पता है कि रस्बी किस देश की नागरिक थी?

उसका जन्म भारत में हुआ।  क्योंकि उसकी माँ जेल में थी, और उसे माँ के साथ जेल में ही रहना पड़ रहा था, एक एनजीओ की मदद से वह अरब के एक परिवार द्वारा गोद ले ली गई। वहां सोमालिया के एक युवक से उसे प्रेम हुआ और उसका विवाह हो गया।  युवक अमेरिकी सेना में सम्मिलित होकर अमेरिका में ही बस गया।
अपने बेटे को पानी में बहते देख कर रस्बी ने जिस जलधारा में छलाँग लगा कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली, वो जलधारा भी दो मुल्कों के बीच से होकर बह रही थी। इधर अमेरिका और उधर कनाडा!
उसे माँ भारत में,पिता अरब में,पति सोमालिया में, और पुत्र अमेरिका में मिला !
रस्बी खुद कहाँ की थी?
यदि आपके पास इस प्रश्न का उत्तर हो तो ज़रूर बताएं, मेरे पास तो एक ही उत्तर है-"जल तू जलाल तू" 
         

4 comments:

  1. उत्तर जान्ने के लिए तो आपका उपन्यास 'जल तू जलाल तू ' पढ़ना होगा, शुरू से आखिर तक .

    ReplyDelete
  2. Arey, aap to samajh gaye, chaliye, padh kar bata deejiyega . Aabhaar!

    ReplyDelete

हम मेज़ लगाना सीख गए!

 ये एक ज़रूरी बात थी। चाहे सरल शब्दों में हम इसे विज्ञापन कहें या प्रचार, लेकिन ये निहायत ज़रूरी था कि हम परोसना सीखें। एक कहावत है कि भोजन ...

Lokpriy ...