Monday, September 5, 2011

राजस्थान ने बरसों बाद देखे सुहाने दिन

पिछले कई दिनों से राजस्थान के सभी हिस्सों में जम कर बारिश हो रही है.बाड़मेर और जैसलमेर जैसे रेगिस्तानी इलाके न केवल लगातार बारिश देख रहे हैं,बल्कि कहीं-कहीं तो नदी-नालों के उफान के समाचार मिल रहे हैं.खेतों में फसलों के साथ-साथ ताज़ा सब्जियां भी खूब दिखाई दे रही हैं.इस मौसम में तो खेतों में कुछ भी उग सकता है,प्रेम कहानियां भी.
खेत में ही उगी टमाटर और गोभी की प्रेम कहानी पिछले दिनों आप पढ़ भी चुके हैं,जिन्हें अपने सच्चे प्रेम के चलते एक बार बिछड़ जाने के बाद भी एक-दूसरे का साथ दोबारा मिला और अग्नि की साक्षी में दोनों को एक ही सब्जी में पकने का अवसर मिला.इस तरह बनी सहज प्रेम की महज कहानी.

No comments:

Post a Comment

हम मेज़ लगाना सीख गए!

 ये एक ज़रूरी बात थी। चाहे सरल शब्दों में हम इसे विज्ञापन कहें या प्रचार, लेकिन ये निहायत ज़रूरी था कि हम परोसना सीखें। एक कहावत है कि भोजन ...

Lokpriy ...