Friday, September 2, 2011

फ़िल्मी द्रश्य [भाग २]-हर फिल्म को खत्म तो होना ही होता है

हर फिल्म 'द एंड' की ओर ही चलती है,लिहाज़ा वे लड़का-लड़की भी धूल उड़ाते हुए चले गए.लेकिन यह धूल एक छोटा सा सवाल ज़रूर छोड़ गई.आखिर इस दो पल के ठहराव का कारण क्या रहा होगा? आइये सोचें-
१.लड़की बद-मिजाज़ थी.
२.लड़के में शिष्टाचार की कमी थी.
३.नगर-नियोजक में कल्पना-शीलता का अभाव था.
४.कारों में तकनीकी कमी थी.
५.चरवाहे को बे-वजह दखलंदाजी की आदत थी.
६.छोटा शहर होने से सबके पास पर्याप्त समय था.
७.लड़का-लड़की आपस में आकर्षित हो गए थे.
८.दोनों को ही ड्राइविंग कम आती थी.
आप क्या कहते हैं?

No comments:

Post a Comment

हम मेज़ लगाना सीख गए!

 ये एक ज़रूरी बात थी। चाहे सरल शब्दों में हम इसे विज्ञापन कहें या प्रचार, लेकिन ये निहायत ज़रूरी था कि हम परोसना सीखें। एक कहावत है कि भोजन ...

Lokpriy ...