एक बच्चा पूरे मनोयोग से किसी तालाब के किनारे बैठा एक छोटे बर्तन से बाल्टी में पानी छान-छान कर भर रहा था। उसके तन्मय मन में केवल यह ख्याल था कि उसे तालाब के मटमैले पानी से पीने योग्य एक बाल्टी पानी कपड़े से छान कर अपने घर ले जाना है।
इसी बीच किसी ने एक गिलास बिना छना पानी कपड़ा हटा कर उस बाल्टी में मिला दिया और जाते-जाते बच्चे को हिदायत दी कि अब वह अपना काम चुपचाप करता रहे।
ऐसे में बच्चे के सामने यही कुछ विकल्प थे-
-वह अपना काम पूर्ववत करता रहे।
-वह पूरा पानी फेंक दे, और दोबारा सारा उपक्रम शुरू करे।
-वह यह सारा झमेला छोड़ कर वापस घर चला जाये।
-वह किसी समर्थ व्यक्ति से उस आदमी की शिकायत करे जिसने पीने के पानी के साथ यह खिलवाड़ किया।
-वह गन्दा पानी डाल देने वाले व्यक्ति को समझाने की कोशिश करे, कि उसके इस कदम का प्रभाव क्या होगा।
क्या आप बता सकते हैं कि वह बच्चा क्या करे?
Hi, after reading this remarkable paragraph i am too glad
ReplyDeleteto share my familiarity here with colleagues.
Look at my web site - cam portal