Sunday, June 15, 2014

"फादर्स डे" की ओट में पिता

पिता 
एक शामियाना 
आंधी-तूफ़ान-धूप से बचाने वाला 
एक दरख़्त 
छाया-छत और बीज देने वाला 
एक रिश्ता 
सपनों तक पहुँचने की सीढ़ियाँ देने वाला 
एक रिले-धावक 
पूर्वजों से लिया हुआ, संतति को सौंप देने वाला
अपने छोड़े हुए तीर की पावती पाने को आसमान में आँखें गढ़ाए बैठा 
प्रतीक्षारत नक्शानवीस !

 

No comments:

Post a Comment

हम मेज़ लगाना सीख गए!

 ये एक ज़रूरी बात थी। चाहे सरल शब्दों में हम इसे विज्ञापन कहें या प्रचार, लेकिन ये निहायत ज़रूरी था कि हम परोसना सीखें। एक कहावत है कि भोजन ...

Lokpriy ...