क्या आप बता सकते हैं कि दुनिया में सबसे भला क्या है ?
वैसे तो दुनिया पल-पल बदलती रहती है, यहाँ सदा-सदा के लिए न कुछ बहुत अच्छा है, और न ही कुछ कम अच्छा ! आपने उस मशहूर शायर की दास्ताँ तो सुनी ही होगी जो दुनियां में चीज़ों के बदलने को कुछ इस तरह बयां करते हैं -
कल तक हमारे आने पर जो महबूबा कहा करती थी कि-
"सबा से ये कह दो कि कलियाँ बिछाए, वो देखो वो जाने बहार आ रहा है ",
वही महबूबा अब कहती है -
"हवा उनसे कह दे कि खाना पका लें, हमें तो सुबह से बुखार आ रहा है "
तो अब आप खुद ही देख लीजिये, कि किस तरह बदल जाती हैं, बातें, ऋतुएं और उम्मीदें।
लेकिन फिर भी कुछ बातें ऐसी ज़रूर हैं, जो कभी नहीं बदलतीं। वे हमेशा सबसे भली ही रहती हैं। ऐसी ही एक बात है, दुनिया में जन्म लेना !वो दिन सचमुच एक मुबारक दिन होता है !
वैसे तो दुनिया पल-पल बदलती रहती है, यहाँ सदा-सदा के लिए न कुछ बहुत अच्छा है, और न ही कुछ कम अच्छा ! आपने उस मशहूर शायर की दास्ताँ तो सुनी ही होगी जो दुनियां में चीज़ों के बदलने को कुछ इस तरह बयां करते हैं -
कल तक हमारे आने पर जो महबूबा कहा करती थी कि-
"सबा से ये कह दो कि कलियाँ बिछाए, वो देखो वो जाने बहार आ रहा है ",
वही महबूबा अब कहती है -
"हवा उनसे कह दे कि खाना पका लें, हमें तो सुबह से बुखार आ रहा है "
तो अब आप खुद ही देख लीजिये, कि किस तरह बदल जाती हैं, बातें, ऋतुएं और उम्मीदें।
लेकिन फिर भी कुछ बातें ऐसी ज़रूर हैं, जो कभी नहीं बदलतीं। वे हमेशा सबसे भली ही रहती हैं। ऐसी ही एक बात है, दुनिया में जन्म लेना !वो दिन सचमुच एक मुबारक दिन होता है !