Tuesday, August 30, 2011

देखें कि गलत नंबर डायल न हो

सन २०२५ आपको यह ऑप्शन दे देगा.आप अपने घर की छत पर जाइए,पूरे शरीर पर हेलमेट की तरह बॉडी-कैप्सूल पहनिए,फिर एक मेज़ पर रखे डायल-बॉक्स में अपनी मनचाही छत का नंबर डायल कर दीजिये.और बैठ जाइये पास में लगी तोपनुमा कुर्सी पर.एक क्लिक के साथ आप "शूट"होकर अपने गंतव्य तक पहुँच जायेंगे.उतारिये हेलमेट और कीजिये अपना काम.
बड़े शहरों में दफ्तर आने-जाने का यह भरोसेमंद और सस्ता साधन होगा.

1 comment:

  1. अच्छा रहेगा, लेकिन सावधानी से।

    ReplyDelete

शोध

आपको क्या लगता है? शोध शुरू करके उसे लगातार झटपट पूरी कर देने पर नतीजे ज़्यादा प्रामाणिक आते हैं या फिर उसे रुक- रुक कर बरसों तक चलाने पर ही...

Lokpriy ...