Wednesday, January 11, 2012

सीख

टीचर ने बच्चों को बताया-मित्रता की सबसे बड़ी मिसाल दूध और पानी की मित्रता है. जब पानी दूध में मिलता है तो दोनों इस तरह एकसार हो जाते हैं कि उन्हें अलग-अलग पहचान पाना भी मुश्किल है. पानी भी इस सच्ची मित्रता का मोल चुकाता है.जब इस मिश्रण को आग पर रखा जाता है, तो पहले पानी जल कर भाप बनता है, फिर दूध जलता है. जानते हो बच्चो, दूध और पानी की दोस्ती की यह मिसाल सैंकड़ों साल पहले महाकवि रहीम ने भी दी थी.बताओ, इस मिसाल से हमें क्या सीख मिलती है ?
एक बच्चे ने उत्तर दिया- 'कि सैंकड़ों साल पहले भी ग्वाले दूध में पानी मिलाते थे'.
यह ज़रूरी नहीं कि हम बच्चों को जो सिखा रहे हैं, वे वही सीख रहे हैं.   

No comments:

Post a Comment

हम मेज़ लगाना सीख गए!

 ये एक ज़रूरी बात थी। चाहे सरल शब्दों में हम इसे विज्ञापन कहें या प्रचार, लेकिन ये निहायत ज़रूरी था कि हम परोसना सीखें। एक कहावत है कि भोजन ...

Lokpriy ...