Thursday, March 7, 2013

सही उत्तर?

आज अंतर राष्ट्रीय महिला दिवस है। कुछ देर पहले एक सहयोगी महिला को मैंने जब इसकी बधाई दी, तो उन्होंने पूछ लिया- " क्या कोई अंतर राष्ट्रीय पुरुष दिवस भी होता है?" मैं थोड़ा सोच में पड़ा। मुझे लगा, कि  इनका सवाल गंभीर है।
इसका क्या उत्तर दिया जाए, यह मैं अभी विचार ही रहा था कि  एक और मित्र की आवाज़ आई- "हाँ "
वह जिज्ञासा से बोलीं- "अच्छा, कौन सा है वह?"
मित्र बोले- "एक जनवरी से लेकर इकत्तीस दिसंबर तक, आठ मार्च छोड़कर।"
सोचिये- "इस उत्तर में कितना परिहास है, कितनी सच्चाई, कितना व्यंग्य, कितना पश्चाताप?"
बहरहाल सभी को इस दिन की बधाई! विशेष रूप से उन महिलाओं के प्रयास, दायित्व और उत्कंठा को नमन, जो इस एक दिन को तीन सौ चौंसठ दिनों से ज्यादा भारी  बनाने में दिन-रात जुटी हैं। जो लोग यह समझते हैं कि  पुरुष महिलाओं की तुलना में ज्यादा शक्तिशाली हैं, वे शायद ये नहीं जानते कि  केवल पाशविक ताकत रखने वाले डायनासोर दुनिया से लुप्त हो गये। मानसिक शक्ति रखने वाली चिड़िया भी तरह-तरह के रंगों और प्रजातियों में दुनिया के गुलशन को गुलज़ार कर रही हैं।  

3 comments:

  1. उत्तर तो सही था

    ReplyDelete
  2. Aapki baat se sahmat hone ke siva koi chaara nahin hai, fir bhi sthiti badalne ki zimmedari bhi hamari hi hai. Dhanyawad.

    ReplyDelete
  3. I Agree. the responsibility for change lies with all of us. Small beginnings by each one of us may bring great results !

    ReplyDelete

हम मेज़ लगाना सीख गए!

 ये एक ज़रूरी बात थी। चाहे सरल शब्दों में हम इसे विज्ञापन कहें या प्रचार, लेकिन ये निहायत ज़रूरी था कि हम परोसना सीखें। एक कहावत है कि भोजन ...

Lokpriy ...