Sunday, August 9, 2015

जीत सकते हैं आप

नीचे दी गयी पोस्ट में हिंदी के उन १०० वर्तमान साहित्यकारों के नाम दिए गए हैं,जिन्हें विशेष शोध के बाद सबसे बड़ा व लोकप्रिय रचनाकार माना गया है।
जल्दी ही आप इस सूची में सम्मिलित रचनाकारों का "लोकप्रियता क्रमांक" भी जानेंगे।
यदि आप समझते हैं कि इन सिद्ध कलमकारों को लोकप्रियता क्रम से सजाने का काम आप भी कर सकते हैं, तो आप हमें आपकी अपनी लोकप्रियता सूची भेज सकते हैं।आपको सभी नाम लिखने की ज़रूरत नहीं है, केवल १ से १०० तक गिनती लिखिए और उन नंबरों के आगे लिखिए उस पर अंकित रचनाकार की आपके द्वारा दी गयी रैंकिंग !
यदि आपका क्रम हमारे अनुसन्धान दल के चुने क्रम से मिल जाता है, अथवा अधिकतम सटीक सिद्ध होता है तो आपके लिए हैं आकर्षक पुरस्कार[नकद और पुस्तकों के रूप में]।
आपका "क्रम" हमें यहाँ अथवा prabodhgovil@gmail.com पर १५ अगस्त तक अवश्य प्राप्त हो जाना चाहिए। क्योंकि स्वतंत्रता दिवस का सूरज ढलते ही हम खुद ले आएंगे आपके लिए-
हिंदी के १०० वर्तमान बड़े व लोकप्रिय रचनाकारों की "रैंकिंग"    

5 comments:

  1. Very nice adarniy prabodh govil ji .

    ReplyDelete
  2. Very nice adarniy prabodh govil ji .

    ReplyDelete
  3. इस श्रमसाध्य कार्य के लिए आपका आभार।

    ReplyDelete
  4. Karya ke liye thos aadhaar banane hetu aapka bhee aabhaar.

    ReplyDelete

हम मेज़ लगाना सीख गए!

 ये एक ज़रूरी बात थी। चाहे सरल शब्दों में हम इसे विज्ञापन कहें या प्रचार, लेकिन ये निहायत ज़रूरी था कि हम परोसना सीखें। एक कहावत है कि भोजन ...

Lokpriy ...